Posts

वो दुख में हंसी के पल।

Image
में अकेला था बस सिर्फ अकेला था।  लेकिन मरने से पहले आत्मा का अहसास हुआ ।। भूक का अहसास हुआ । धूप छाव का अहसास हु।। रोया तो आंसुओ का अहसास हुआ। गिर गया तो दर्द का अहसास हुआ ।। बस अब में अकेला नही था क्योंकि मेरे दुख मेरे साथ है। फिर मुझे बस मेरे दुख में खुशी का अहसास हुआ ।

मेरे आंसुओ को कहानी ।

Image
एक शाम बड़ी महफ़िलो से सजी सुहानी थी बस मेरे ही घर मे खाने को रोटी न थी पेट दबाकर बच्चे सो गए । ओर हम आंखों के सारे आंसुओ को पी गए  वो रात भी हर रात की तरह कट जयनयी थी ।ये कुछ लब्जो में मेरे ।                  आंसुओ की कहानी थी ।                                शिवमअम्बेडकर

बिछड़े दोस्त,,

Image
सोचता हूं दोस्तो के खिलाफ मुकदमा लिखा दु । कम से कम कोर्ट में तारीखों पर तो मिलेंगे ।।  I miss u all my childhood friends 😞😞😞

आस ।।।

आज रूहानी हवाएँ भी मौजूद हे प्यार की सरसराहट लेकर || कुछ फूल भी खिले हे ऒस की बूंदों को बाहों में लेकर ,मगर मुझे पता ह वो ऐतबार करने आएंगे बेवक़्त || एक वादा टूटा मेरा वो ऐतबार करने न आये | सोचा कुछ महफिले सजाउ रंगो में ,,,में सजाउ कुछ सितारों को ,,सूरो का समां बनवाउ भवरो से , मगर लगता हे मुझको इनकी रंगत  बड़ाने वो आएंगे बेवक़्त।। उम्र छोटी सी हे मेरी तन्हाई हे बहुत ज्यादा ।कुछ ख्वाब अधूरे हे कुछ लब्ज भी धुंधले हे ।नजरे मिले उनसे लगता हे शायद , मगर पता हे मुझको नजरे मिलाने वो आएंगे बेवक़्त ।। शिवम् अल्बर्ट।।।।